ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक

जागरण संवाददाता कानपुर देहात उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:57 PM (IST)
ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक
ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर एक नवंबर को मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण ई-लोक अदालत के माध्यम से होगा।

राष्ट्रीय ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अभिकरण के अध्यक्ष व पीठासीन अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्री-ट्रॉयल बैठक एमएसीटी न्यायालय भवन में हुई। बैठक में उपस्थित बीमा कंपनियों व परिवहन निगम के प्रतिनिधियों, पीड़ित पक्ष और अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए अभिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने से समय की बचत व न्यायालय पर बोझ कम होगा। साथ ही पक्षकारों को अनावश्यक भागदौड़ और कम खर्च में न्याय मिलेगा। कहा कि जिन मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर होना है उनका समझौता प्रपत्र अभिकरण कार्यालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में तत्काल में जमा करा दें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनाली पूनिया ने बताया कि प्री-ट्रॉयल बैठक में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के सात मामलों के निस्तारण की संभावना व्यक्त की गई है। इस अवसर पर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार पांडेय, संजय प्रताप सिंह सचान, राजाराम कटियार, विवेक मिश्रा, विकास मिश्रा, अधिवक्ता रमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी