दोपहर को ही लटका दिया स्कूल में ताला

संवाद सूत्र, शिवली: मैथा तहसील क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:47 PM (IST)
दोपहर को ही लटका दिया स्कूल में ताला
दोपहर को ही लटका दिया स्कूल में ताला

संवाद सूत्र, शिवली: मैथा तहसील क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे भंगापुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने ताला लगा दिया और घर चले गए। गांव के लोगों ने बताया कि शिक्षकों का यही रवैया लगभग प्रतिदिन रहता है।

अधिकारियों की अनदेखी के चलते मैथा तहसील क्षेत्र के शिक्षक सरकार द्वारा निर्धारित शासनादेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। शीतकालीन समयावली में सुबह 9 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक विद्यालयों के खोले जाने का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। भंगापुरवा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अखिलेश कुमार तथा शिक्षामित्र कमलेश कार्यरत हैं। गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे के पहले ही शिक्षक विद्यालय में ताला लटका कर यहां से नदारद हो गये थे। गांव के लोगों ने बताया कि यहां अक्सर शिक्षक समय से पहले ताला लगा कर स्कूल बंद करके चले जाते हैं। खंड शिक्षाधिकारी आशा कनौजिया ने बताया कि मामले की जांच कर शिक्षकों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी