गेट पर ताला, गुरु जी के इंतजार में खड़े रहे बच्चे

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: मलासा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की मनमानी चरम पर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 07:34 PM (IST)
गेट पर ताला, गुरु जी के इंतजार में खड़े रहे बच्चे
गेट पर ताला, गुरु जी के इंतजार में खड़े रहे बच्चे

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: मलासा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की मनमानी चरम पर है। बीआरसी परिसर के केंद्रीय विद्यालयों में तैनात अध्यापक समय से नहीं आते हैं। अध्यापकों की लेट लतीफी से बच्चों को गेट पर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है।

सोमवार को केंद्रीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं पहुंचे। सुबह 8:45 बजे तक प्राथमिक विद्यालय में तालाबंदी रही। स्कूल खुलने का समय आठ बजे है। इसी अनुसार बच्चे पहुंच गए थे। बच्चों को गेट पर खड़े होकर अध्यापकों के आने का इंतजार करना पड़ा। यहां प्रधानाध्याक रश्मि ¨सह समेत तीन अध्यापक हैं। प्रधानाध्यापिका 8:50 बजे यहां पहुंची। इसके बाद स्कूल खुल सका। इधर उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8:50 बजे तक तालाबंदी रही। बच्चों को गेट पर खड़े होकर अध्यापक के आने का इंतजार करना पड़ा। कई अभिभावक भी बच्चों को लेकर पहुंचे थे वह भी खड़े रहे। दस बजे विद्यालय का ताला खुला। यहां प्रधानाध्यापक अब्दुल मुतलक हसन समेत तीन शिक्षक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी की तैनाती है। ग्राम प्रधान ममता देवी ने इसकी शिकायत बीईओ से की। उन्होंने कहा कि बच्चे समय से स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन केंद्रीय स्कूल होने के बाद भी अध्यापक समय से नहीं आते हैं। बीईओ अरुणोदय सचान ने बताया कि प्रधान ने अध्यापकों के देरी से आने और बच्चों के इंतजार करने की जानकारी दी है। निरीक्षण कर देरी से आने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी