फिसड्डी मिली शिक्षा, स्वास्थ्य-बिजली का मचा रोना

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: मलासा ब्लाक के आदर्श गांव पचलख में चौपाल शुरु करने से पहले नोडल अफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 07:01 PM (IST)
फिसड्डी मिली शिक्षा, स्वास्थ्य-बिजली का मचा रोना
फिसड्डी मिली शिक्षा, स्वास्थ्य-बिजली का मचा रोना

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: मलासा ब्लाक के आदर्श गांव पचलख में चौपाल शुरु करने से पहले नोडल अफसर नीना शर्मा ने गांव का निरीक्षण कर लिया। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा स्तर दयनीय देख बीएसए से सुधार और शिक्षकों की समय से उपस्थिति के निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। नोडल अफसर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

बुधवार को मौसम खराब होने के बावजूद नोडल अफसर नीना शर्मा अफसरों के साथ मलासा ब्लाक के पचलख गांव पहुंची। यहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने ने बच्चों से भारत वर्ष व उत्तर प्रदेश में अंतर पूछा। इस पर बच्चे भारत वर्ष व उत्तर प्रदेश में अंतर तथा राष्ट्रपति के गांव का नाम

पूछा तो बच्चे जवाब नहीं दे सके। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता ठीक न होने पर नाराज नोडल अधिकारी बीएसए संगीता ¨सह को विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। इसके बाद वह चौपाल में पहुंची। चौपाल में ग्रामीणों ने गांव की विद्युत लाइन जर्जर होने तथा विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन चार-पांच

घंटे होने की शिकायत की। नोडल अधिकारी ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता अभिषेक ¨सह को बुलाकर एक पखवारे

के अंदर जर्जर तार बदलवाने, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर विद्युत आपूर्ति सही कराने के निर्देश दिये।

चैपाल में ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा की खुली बैठक न कराये जाने की शिकायत पर नोडल अधिकारी ने डीएम राकेश कुमार ¨सह से बैठक की तिथि निर्धारित कर बैठक कराने के निर्देश दिये। डीएम ने 27 अगस्त को गांव में ग्राम सभा की बैठक कराये जाने का आश्वासन दिया। पचलख गांव की चैपाल में ग्रामीणों

ने गांव में चिकित्सा सुविधा के लिए एक सरकारी अस्पताल खुलवाने की मांग की। नोडल अधिकारी ने सीएमओ डा. हीरा¨सह से गांव में

अस्पताल खुलवाने का प्रयास करने के निर्देश दिये। इस दौरान विधायक विनोद कटियार, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, जिला कृषि अधिकारी

सुमित कुमार, तहसीलदार लाल¨सह, सीएचसी देवीपुर अधीक्षक डा. विकास कुमार, बीईओ अरुणोदय सचान, बीडीओ मंगल ¨सह निरंजन, एडीओ

पंचायत रामप्रकाश पाठक, वीडीओ प्रदीप शुक्ला, ग्राम प्रधान नरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी