अगले माह तक धरातल पर दिखेगी केडीए की आवासीय योजना

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कानपुर विकास प्राधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 11:51 PM (IST)
अगले माह तक धरातल पर दिखेगी केडीए की आवासीय योजना
अगले माह तक धरातल पर दिखेगी केडीए की आवासीय योजना

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कानपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जिले के बनारअलीपुर में आवासीय योजना के लिए करीब चार वर्ष पूर्व जमीन का अधिग्रहण किया गया था। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए मंगलवार को केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया। अधिग्रहीत जमीन के बारे में जानकारी लेने के बाद 15 दिन में किसानों के बैंक खाते उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूरी पर स्थित बनारअलीपुर गांव के पास केडीए की ओर से आवासीय योजना को वर्ष 2016 में स्वीकृत दी गई थी। योजना के तहत आठ हेक्टेयर भूमि क्रय की गई थी जबकि 4.7 हेक्टेयर भूमि किसानों से लेनी है। आवासीय योजना को अमली जामा पहनाने के लिए केडीए उपाध्यक्ष ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अगले माह तक आवासीय योजना का कार्य शुरू हो जाएगा। एसडीएम अकबरपुर आनंद कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन किसानों से 4.7 हेक्टेयर भूमि क्रय की जानी है उसमें लापरवाही न करें। किसानों से बात कर समय से इसे पूरा करें। इसके साथ ही 15 दिनों के अंदर किसानों के बैंक खातों को उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें धनराशि भेजी जा सके।

chat bot
आपका साथी