माइक्रो एटीएम से धन निकासी में कानपुर देहात सूबे में अव्वल

माइक्रो एटीएम से धन निकासी में कानपुर देहात सूबे में अव्वल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 05:59 AM (IST)
माइक्रो एटीएम से धन निकासी में कानपुर देहात सूबे में अव्वल
माइक्रो एटीएम से धन निकासी में कानपुर देहात सूबे में अव्वल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सरकारी योजनाओं व जनता की मदद में जिले ने खुद को एक बार फिर बेहतर साबित किया है। सीडीओ जोगिदर सिंह ने डाक विभाग के साथ विकास भवन की टीम को गांवों में उतारा। इससे ग्रामीणों को घर पर ही माइक्रो एटीएम से धन निकासी की बेहतर सुविधा मिली। इसके चलते जनपद को देश में दूसरा व सूबे में पहला स्थान मिला है। अभी तक करीब 20,110 ग्रामीण 2.91 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।

लॉकडाउन के कारण बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए माइक्रो एटीएम की सुविधा से गांव-गांव घर पर ग्रामीणों को रुपये निकासी की सुविधा मिल रही है। यहां योजना से लाभान्वित लाभार्थी व ग्रामीण धन निकासी कर रहे हैं। सुविधा व काम में तेजी का ही असर रहा कि आधार आधारित रुपये निकासी प्रणाली (एईपीएस) में 23 अप्रैल को कानपुर देहात को देश में दूसरा स्थान मिला है, इससे आगे केवल तेलंगाना गांधी चौक ब्रांच ही है वहीं योजना के शुरू होते ही सूबे में जनपद टॉप-10 में रहा और एक दिन बाद ही प्रथम स्थान पर काबिज हो गया और अभी तक लगातार अव्वल है। सीडीओ ने बताया कि डाक विभाग में केवल 153 डाकपाल ही थे। इससे कम समय में लोगों को रुपये निकासी समस्या बनती। इसमें बीडीओ व एडीओ समेत 150 ग्राम सचिवों को डाकपालों के साथ लगा दिया। जनपद ने इसी की बदौलत देश व सूबे में अपना स्थान बनाया।

chat bot
आपका साथी