चटकी रेल पटरी से गुजरी इंटरसिटी व मालगाड़ी

संवाद सहयोगी, घाटमपुर : उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-बांदा रेलखंड के हमीरपुर रोड व यमु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 01:01 AM (IST)
चटकी रेल पटरी से गुजरी इंटरसिटी व मालगाड़ी
चटकी रेल पटरी से गुजरी इंटरसिटी व मालगाड़ी

संवाद सहयोगी, घाटमपुर : उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-बांदा रेलखंड के हमीरपुर रोड व यमुना साउथ बैंक रेलवे स्टेशन के मध्य गुरुवार को चटकी रेल पटरी से इंटरसिटी व मालगाड़ी समेत कई ट्रेनें गुजर गईं। देर शाम गेटमैन से सूचना मिलने के बाद 54162 कानपुर खजुराहो पैसेंजर को हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर 53 मिनट तक रोका गया। इजीनिय¨रग टीम के निर्देश पर ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया।

हमीरपुर रोड व यमुना साउथ बैंक रेलवे स्टेशन के मध्य गांव धरछुआ के समीप गेटमैन रामजीवन ने देर शाम 19.14 बजे पिलर नंबर 1376 के किमी 4-5 के बीच रेल पटरी चटकी देखकर स्टेशन मास्टर व उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद 19.25 बजे हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंची 54162 कानपुर खजुराहो पैंसेंजर को रोक लिया गया। इसके कुछ देर पहले ही चित्रकूट-कानपुर इंटरसिटी व एक थ्रू मालगाड़ी चटकी पटकी से गुजर गई थी। जानकारी के बाद इंजीनिय¨रग विभाग की टीम ने चटकी रेल पटरी का निरीक्षण किया गया। हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन के उप प्रबंधक अर¨वद कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूआई की अनुमति पर 20.18 बजे कानपुर खजुराहो पैसेंजर को 30 किमी की गति से रवाना किया गया। रात में अन्य ट्रेनों को भी धीमी गति से गुजारने का निर्देश दिया गया है। पटरी की मरम्मत के लिए बांदा से इंजीनिय¨रग टीम रवाना हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी