टीकाकरण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 06:44 PM (IST)
टीकाकरण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश
टीकाकरण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अभियान को सफल बनाने के सभी अधिकारियों को निर्देश हैं, लेकिन इसके बाद भी कर्मचारी गंभीरता नहीं बरत रहे। टीकाकरण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने करीब 10 पंचायत सचिव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। संक्रमण से बचाव को लिए सभी को मास्क, शारीरिक दूरी सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने को जागरूक किया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बेहतर कार्य करने पर डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी मलासा के मो. जावेद, सरवनखेड़ा की दीक्षा सचान, अकबरपुर ब्लाक से लाल साहब के साथ ही शिव बहादुर, दिलीप कुमार, संदीप पटेल, आशीष तिवारी, रिचा सचान, राजेश यादव को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं काम में लापरवाही बरतने एवं अनुपस्थित रहने पर शिल्पी गुप्ता, प्रमिला अग्निहोत्री, पुनीत त्रिपाठी, हृदेश कुमार, रोहित गौतम, जय सिंह, जितेंद्र सिंह, आकांक्षा त्रिपाठी, सुशील चौधरी, संजय शर्मा, रवि अग्रवाल, शैलेंद्र सचान पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 22 जनवरी तक सौ फीसद टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी