स्कूल से दूर हुए बच्चों को ¨चहित कर पढ़ाई के प्रति करें प्रेरित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: स्कूल से दूरी बनाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों का सर्वे क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 08:40 PM (IST)
स्कूल से दूर हुए बच्चों को ¨चहित कर पढ़ाई के प्रति करें प्रेरित
स्कूल से दूर हुए बच्चों को ¨चहित कर पढ़ाई के प्रति करें प्रेरित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: स्कूल से दूरी बनाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों का सर्वे कराकर ऐसे बच्चों का स्कूल में दखिला दिलाए जाने संबंधी कार्यशाला का आयोजन बुधवार को विकास भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में एनपीआरसी, एमआईएस इंचार्ज, जिला समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी आदि को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित यूनीसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ रित्विक पात्रा ने बताया कि शासन व विभाग ने शारदा हर दिन स्कूल आएं। अभियान की शुरुआत करके ऐसे बच्चे जिनका नामांकन स्कूलों में अभी तक नहीं हुआ या फिर किन्ही कारणों से वह 45 दिन से स्कूल नही जा रहे है उनका सर्वे के बाद ¨चहीकरण करके दो चरणों में बच्चों का पंजीकरण स्कूलों में कराकर अभिभावकों को भी जागरुक करें। कहा कि पूरे मंडल में सबसे अच्छा काम करने वाली टीम को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। बीएसए संगीता ¨सह ने कहा कि सभी संकुल प्रभारी, खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अवगत कराते हुए इसकी रुपरेखा बनाकर बच्चों का समय से प्रवेश कराये। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी उदयनारायण, अमर ¨सह, आशा कनौजिया, अनूप सचान, अरुणोदय सचान, जिला समंवयक पूर्णामा आर्या, अंजुला शुक्ला, जिला कंप्यूटर आपरेटर सुनील कुमरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी