लोहिया नगर में गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत

संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के लोहिया नगर गांव में मंगलवार सुबह घर के बाहर खेल रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:30 PM (IST)
लोहिया नगर में गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत
लोहिया नगर में गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के लोहिया नगर गांव में मंगलवार सुबह घर के बाहर खेल रही डेढ़ वर्षीय बच्ची गड्ढे में गिर गई। काफी देर तक बच्ची के न दिखने पर स्वजन ने तलाश की तो उसे गड्ढे में देख आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

लोहिया नगर निवासी मुबीन खेत पर ही मकान बनाकर रहता है। मंगलवार सुबह उसकी डेढ़ वर्षीय आयत घर के बाहर खेल रही थी। खेलने के दौरान वह घर के गंदे पानी के निकासी के लिए बने गड्ढे में गिर गई। बच्ची के काफी देर तक न दिखने पर मां चांदनी ने उसकी तलाश शुरू की तो बच्ची घर के बाहर गड्ढे में देख वह चीखने लगी। इसके बाद उसे निकालकर स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. आशीष मिश्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवंगत के पिता मुबीन ने बताया कि सुबह उसने गड्ढा साफ करने के लिए जाली हटाई थी, लेकिन गड्ढे पर जाली रखना वह भूल गया। इकलौती बेटी के चले जाने से परिवार में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी