बिजली आपूर्ति में होगा सुधार

संवाद सूत्र, रूरा: कस्बे में एक फीडर से हो रही विद्युत आपूर्ति के चलते आये दिन फाल्ट की स्थि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 07:40 PM (IST)
बिजली आपूर्ति में होगा सुधार
बिजली आपूर्ति में होगा सुधार

संवाद सूत्र, रूरा: कस्बे में एक फीडर से हो रही विद्युत आपूर्ति के चलते आये दिन फाल्ट की स्थित बनी रहती थी।

गर्मी के सीजन में बढ़ने वाली मांग के बोझ का एक फीडर उठा नही पाता था इस समस्या को दूर करने के लिए रविवार को सब स्टेशन में पुरानी फीडर मशीन (वीसीबी पैनल) बदलने का काम किया गया। देर शाम तक चले काम के दौरान डेरापुर फीडर के लोड को कम करने के लिए दो फीडर बनाये गये। अब डेरापुर क्षेत्र को दो फीडरों से बिजली आपूर्ति की जायेगी।

वर्तमान समय में विद्युत सब स्टेशन से कस्बा सहित झींझक, शिवली, अकबरपुर व शिवली फीडरों से विद्युत आपूर्ति होती है। पुरानी व जर्जर मशीनों के चलते निर्बाध आपूर्ति में रुकावट पैदा होती थी जिसको दूर करने के लिए एसडीओ ईश्वर चन्द्र तिवारी व जेई इंद्रजीत पंडित की देखरेख में पुरानी फीडर मशीनों को हटवाकर उनके स्थान पर नई मशीन लगाने का काम किया गया। एसडीओ ने बताया कि नई मशीनें लगाने के साथ ही दो फीडर भी बना लिए गए है। केबिल आदि जुड़ने का काम चल रहा है रात तक काम पूरा होते ही सब स्टेशन व उससे जुड़े फीडरों की विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जायेगी।

chat bot
आपका साथी