मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद गैंग बनाकर फिर शुरू कर दी थी वारदात

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार जेल से छूटने के बाद गैंग बनाकर फिर शुरू कर दी थी वारदात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:57 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:01 AM (IST)
मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद गैंग बनाकर फिर शुरू कर दी थी वारदात
मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद गैंग बनाकर फिर शुरू कर दी थी वारदात

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में संगठित गिरोह चलाकर हाईवे पर ट्रकों व अन्य वाहनों में लूटपाट करने वाले टाप-15 हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उससे एक तमंचा, पांच कारतूस व 12 सौ रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं। पूछताछ में उसने गैंग के अन्य तीन सदस्यों के नाम बताए हैं।

इटावा-कानपुर हाईवे पर कार सवार लुटेरों ने 26 अक्टूबर की भोर में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरियापुर सेंगुर नदी पुल के पास ट्रेलर चालक रिगस गांव, जिला सीकर, राजस्थान निवासी सतवीर सिंह को पीट आठ हजार रुपये लूट लिए थे। ट्रेलर में पीछे लगा एलईडी कैमरा भी तोड़ ले गए। सतवीर बिहार से वापस दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि सुरागरसी के आधार पर पुलिस को शातिर अपराधी संगसियापुर, अकबरपुर के मूल निवासी व मौजूदा समय में मछरिया, नौबस्ता कानपुर नगर निवासी उस्मान अली पुत्र नवाब अली के घटना करने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस उसकी तलाश रही थी। रविवार तड़के अकबरपुर के आइटीआइ तिवारीपुर के पास से अकबरपुर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व स्वाट टीम प्रभारी प्रभात कुमार की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे एक तमंचा, पांच कारतूस व 1200 रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में उसने बासमंडी कानपुर निवासी नफीस, इस्तकाराबाद चमनगंज निवासी राजा व मछरिया नौबस्ता कानपुर निवासी जावेद संग ट्रेलर चालक से लूट की स्वीकरोक्ति की है। कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया।अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी