अपशब्द कहने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र में तकरार

संवाद सहयोगी, सिकंदरा: राजपुर ब्लाक के अनवां प्राथमिक स्कूल में सोमवार को अपशब्द कहने पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 09:40 PM (IST)
अपशब्द कहने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र में तकरार
अपशब्द कहने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र में तकरार

संवाद सहयोगी, सिकंदरा: राजपुर ब्लाक के अनवां प्राथमिक स्कूल में सोमवार को अपशब्द कहने पर प्रधानाध्यापक व महिला शिक्षामित्र में तीखी तकरार हो गई। शिक्षामित्र की सूचना पर बीईओ व यूपी-100 पुलिस पहुंची। बीईओ ने प्रधानाध्यापक को स्कूल से हटा दिया।

प्राथमिक स्कूल अनवां में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र ¨सह, शिक्षामित्र जय ¨हद व कुसुमलता की तैनाती है। सोमवार को किसी बात को लेकर प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र कुसुम लता से अपशब्द कहे। इसका उसने विरोध किया तो प्रधानाध्यापक ने धमकी दे डाली। इस पर उसने बीईओ व यूपी-100 को सूचना दी। अखाड़ा बने स्कूल में पढ़ाई धरी रह गई। कक्षाओं में मौजूद बच्चे सहम गए। थोड़ी देर में बीईओ शिवबोधन वर्मा व यूपी-100 पुलिस पहुंच गई। बीईओ ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी के बाद प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से अनवां विद्यालय से हटा दिया। मामला शांत होने पर पुलिस वापस हो गई। उन्होंने बताया कि महिला शिक्षामित्र से तनातनी व अभद्रता पर प्रधानाध्यापक को विद्यालय से हटाया गया है। एसओ राजपुर नवीन कुमार ने बताया कि महिला शिक्षामित्र की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी