रायफल गंदी मिलने पर हेड मोहर्रिर को फटकारा

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा: थानों में पुलिस कर्मी शस्त्रों को साफ-सुथरा रखने के प्रति कितने संजीदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 08:52 PM (IST)
रायफल गंदी मिलने पर हेड मोहर्रिर को फटकारा
रायफल गंदी मिलने पर हेड मोहर्रिर को फटकारा

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा: थानों में पुलिस कर्मी शस्त्रों को साफ-सुथरा रखने के प्रति कितने संजीदा है, इसकी पोल एएसपी के गजनेर थाने के निरीक्षण करने के दौरान खुली। रायफल गंदी मिलने पर एएसपी ने हेड मोहर्रिर को कड़ी फटकार लगाई।

गुरुवार की शाम एएसपी अनूप कुमार ने गजनेर थाने का औचक निरीक्षण किया। रायफल गंदी मिलने पर उन्होंने हेड मुहर्रिर कामता प्रसाद तिवारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने दरोगा धीरेंद्र पटेल व अमित से पिस्टल खोलने को कहा, इसपर उन्होंने पिस्टल खोलकर दिखाई। वहीं महिला सिपाही अर्चना मौर्या ने इंसास रायफल खोलकर दिखाई। इसके बाद मेस का निरीक्षण करने पर सफाई दुरस्त मिलने पर फालोवर को शाबासी दी। एएसपी ने थाने के स्टाक रजिस्टर, निरोधात्मक व गुमशुदा सहित अन्य रजिस्टरों को जांचा। निरीक्षण के बाद एएसपी ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों व क्षेत्र के प्रधानों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, राजेश ¨सह, दारोगा सूर्यपाल ¨सह, जयबीर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी