किसान की सांड़ के हमले से मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: जिले में आवारा मवेशी जान लेवा बने हुए हैं। रविवार सुबह ख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 07:11 PM (IST)
किसान की सांड़ के हमले से मौत
किसान की सांड़ के हमले से मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: जिले में आवारा मवेशी जान लेवा बने हुए हैं। रविवार सुबह खेत में फसल की रखवाली कर रहे सिकंदरा थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव के मजरा बाल किशन की मडैया निवासी एक किसान की सांड़ के हमले से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। आवारा मवेशियों के हमले या वाहनों से टकराने से सात में इनके सहित 12 लोगों की जान चली गई। बावजूद इसके अस्पतालों व सड़कों पर जमावड़ा लगाने वाले यह मवेशी अब लोगों व खेतों में काम कर रहे किसानों की सुरक्षा के लिए चुनौती बन रहे हैं।

जनपद में हजारों की तादात में घूम रहे आवारा मवेशी जहां किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं। आवारा पशुओं की विकराल होती समस्या कस्बों और गांवों में एक जैसी है। नगरीय क्षेत्रों में सड़कों व अस्पतालों में डेरा जमाए व हाइवे पर झुंड में विचरण करते मवेशी हादसों की वजह बन रहे हैं। वहीं राहगीरों व किसानों पर एकाएक हमला कर उनकी जान भी ले रहे हैं। सिकंदरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर के मजरा बालकिशन की मडैया गांव के राम प्रकाश (55) शनिवार रात में अपने खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने गए थे। सुबह करीब पांच बजे खेत में घुसे आवारा सांड़ को उन्होने भगाने का प्रयास किया। लेकिन सांड़ ने पलट कर उन पर ही हमला बोल दिया। उनकी चीखें सुनकर बगल के खेत रखा रहे किसानों ने सांड़ को खदेड़ कर वहां से भगाया। लेकिन इस बीच राम प्रकाश की मौत हो चुकी थी। जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। उनके पुत्र की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। एसओ सिकंदरा माणिक चंद्र पटेल ने बताया कि खेत की रखवाली करते समय सांड़ के हमले से किसान की मौत हुई है। उनके पुत्र की ओर से सूचना दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। -इंसेट) सात माह में मवेशियों के हमले में इनकी गई जान

12 फरवरी: सांड़ के हमले से विजईपुर रूरा निवासी रहतम अली (55) की मौत।

28 फरवरी : सांड़ के हमले से गंभीर बेनी गांव रूरा निवासी पप्पू (45) की मौत।

20 अप्रैल: आवारा गाय के हमले से विजईपुर रूरा के राज कुमार (65) की मौत।

3 मई: सांड़ के हमले से बिलवाहार अकबरपुर की मंजू देवी (55) की मौत ।

19 मई: कोरियन निवादा रसूलाबाद के मंगली की सांड़ के हमले से मौत ।

21 मई : भैंस के हमले से गुलौली मूसानगर के शिव प्रसाद शुक्ला (45)

4 जून : सांड़ के हमले से जिनई गढ़ेवा रूरा के श्रीपाल (65) की मौत ।

5 अगस्त : सांड़ के हमले से बलियापुर मंगलपुर के किसान योगेश (35) की मौत ।

12अगस्त : बलियापुर गांव के किसान योगेश (35) की सांड़ के हमले में तालाब में गिरने से मौत

23 अगस्त : शूटरगंज ग्वाल टोली कानपुर के बाइक सवार मो. तालिब (17) की सांड़ से टकराने से मुरीदपुर के पास मौत ।

28 अगस्त : शास्त्री नगर रूरा निवासी दर्शन ¨सह(85) की सांड के हमले से मौत ।

9 सितंबर : महमूदापुर के मजरा बालकिशन निवादा के राम प्रकाश (55) की सांड़ के हमले से मौत ।

--------------

chat bot
आपका साथी