विद्युत टीम ने दुकानों में पकड़ी बिजली चोरी

संवाद सूत्र, रूरा: कस्बा में दुर्गा मंदिर के पास स्थित एक मार्केट में विद्युत टीम की छापामारी म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 07:35 PM (IST)
विद्युत टीम ने दुकानों में पकड़ी बिजली चोरी
विद्युत टीम ने दुकानों में पकड़ी बिजली चोरी

संवाद सूत्र, रूरा: कस्बा में दुर्गा मंदिर के पास स्थित एक मार्केट में विद्युत टीम की छापामारी में दस दुकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने केबल नमूना संकलित कर कार्रवाई शुरू की है।

बिजली चोरी रोकने के लिए विभागीय स्तर पर कड़े निर्देश हैं। बावजूद इसके शातिर लोग बिजली चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। अलग-अलग तरीके से बिजली चोरी कर विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। गोपनीय सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम एसडीओ ईश्वर चंद्र तिवारी की अगुवाई में जेई इंद्रजीत पंडित, टीजी-2 सुनील कुमार आदि की टीम ने दुर्गा मंदिर के नजदीक मिश्रा मार्केट में छापामारी की। मार्केट में लगभग 40 दुकानें हैं। इसमें अधिकांश दुकानों में बिजली चोरी की जानकारी विद्युत अफसरों को मिली थी। यहां एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान के लिए दिए कनेक्शन की केबल को कई स्थानों पर काटकर अन्य गारमेंट, लहंगा, जनरल, कास्मेटिक, स्टूडियो, गिफ्ट व एक को¨चग समेत दस वाणिज्यिक परिसरों में बिजली चोरी का भंडा फोड़ हुआ। एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में लोड अधिक मिला। जबकि रामलीला मैदान के पास तीन घरों में सीधे एलटी लाइन से कटिया डालकर बिजली उपयोग होते मिला। टीम ने केबल नमूना संकलित कर वीडियोग्राफी कराई है। जेई ने बताया कि कस्बे में भारी बिजली चोरी सामने आयी है। विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इधर सरवनखेड़ा सबस्टेशन के जेई एसएस कटियार ने सैंथा गांव में छापामारी कर एक दुकान में बिजली चोरी पकड़ी। जेई ने गजनेर थाने में तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी