बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार पर बाजारों में न लगे भीड़

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें। बकरीद रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहारों पर बाजारों में भीड़ न लगने पाए। वहीं त्योहार से पूर्व ही सफाई पेयजल विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। यह बातें सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने एसडीएम ईओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बकरीद व रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ गया है। इससे पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। बारिश के मौसम में जलभराव व गंदगी की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखें। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें शुद्ध ताजा भोजन दिया जाए। मरीजों के स्वजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मरीजों को फल दे सकते हैं। घर का पका हुआ भोजन न दिया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:07 AM (IST)
बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार पर बाजारों में न लगे भीड़
बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार पर बाजारों में न लगे भीड़

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें। बकरीद, रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहारों पर बाजारों में भीड़ न लगने पाए। वहीं त्योहार से पूर्व ही सफाई, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। यह बातें सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने एसडीएम, ईओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बकरीद व रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ गया है। इससे पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। बारिश के मौसम में जलभराव व गंदगी की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखें। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें शुद्ध, ताजा भोजन दिया जाए। मरीजों के स्वजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मरीजों को फल दे सकते हैं। घर का पका हुआ भोजन न दिया जाए। कानपुर से आने वाले वाहनों की नियमित चेकिग करते हुए मास्क सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन कराया जाए। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। लाउडस्पीकर के माध्यम से हो रहे प्रचार-प्रसार को जारी रखा जाए। बकरीद पर्व पर दी जाने वाली कुर्बानी पर्दे के अंदर ही दी जाए। कहीं भी नई परंपरा लागू न की जाए। इस दौरान सीडीओ जोगिदर सिंह एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम आनंद कुमार सिंह, रामशिरोमणि, ऋषिकांत राजवंशी, आरसी यादव, अंजू वर्मा व राजीव राज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी