बीएसएनएल जीएम को डीएम ने लिखी चिट्ठी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात आए दिन ओएफसी केबल कटने की वजह से बाधित संचार सेवा लोक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 07:04 PM (IST)
बीएसएनएल जीएम को डीएम ने लिखी चिट्ठी
बीएसएनएल जीएम को डीएम ने लिखी चिट्ठी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : आए दिन ओएफसी केबल कटने की वजह से बाधित संचार सेवा लोकसभा चुनाव के दौरान सिरदर्दी बन सकती है। लगातार केबल कटने को गंभीरता से लेकर डीएम ने बीएसएनएल के जीएम को पत्र लिखकर टेलीफोन लाइन व इंटरनेट सेवा दुरुस्त कराने को कहा है।

सरकारी क्षेत्र की संचार कंपनी बीएसएनएल दोहरी केबल से जिले को संचार सेवा प्रदान करता है। कई स्थानों पर केबल खुले में सड़क किनारे पड़ी है जो अक्सर कट जाती है। जबकि सड़क पटरी पर बिछाई गई भूमिगत ओएफसी केबल भी सड़क चौड़ीकरण में बहुतायत में कटती है। पिछले पंद्रह दिनों के हालात पर नजर डालें तो एक दिन में कई-कई स्थानों पर एक साथ केबल कटी। पूरे-पूरे दिन संचार सेवा धड़ाम रहने से ऑनलाइन सेवाएं ठप रहीं। बेसिक फोन की वॉइस काल व ब्राडबैंड व मोबाइल की वॉइस काल व इंटरनेट सेवा धड़ाम रहने से सरकारी व निजी कार्यालयों में काम प्रभावित रहा। लोकसभा चुनाव का कार्य प्रगति पर है ऐसे में आए दिन संचार सेवा के दगा देने से सूचनाओं का आदान प्रदान प्रभावित होता है। मोबाइल, बेसिक व फैक्स सेवा बाधित होने का असर लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों पर पड़ता है। इसको लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह ने बीएसएनएल के जीएम को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फोन व इंटरनेट सेवाएं दुरुस्त रखने को कहा है। मंडल अभियंता फोन्स जगजीत कुमार ने बताया कि डीएम के पत्र से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी