ईवीएम वेयरहाउस की फर्श खराब होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात माती मुख्यालय स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने औचक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:20 AM (IST)
ईवीएम वेयरहाउस की फर्श खराब होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
ईवीएम वेयरहाउस की फर्श खराब होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : माती मुख्यालय स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। यहां पर रखी सही और खराब वीवीपैट ईवीएम के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिम्मेदारों से कहा कि काम न होने पर बाहर से बिजली बंद कर दें, जिससे शार्टसर्किट की स्थिति से बचा जा सके। वहीं खराब फर्श देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ जांच के निर्देश दिए।

निर्वाचन आयोग ने जिले में रखी कुल उपलब्ध व खराब वीवीपैटयुक्त ईवीएम की जानकारी मांगी है। खराब मशीनों की जानकारी के लिए बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने माती में कलेक्ट्रेट के पास स्थित इवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम प्रभारी से उपलब्ध ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही इनमें कितनी खराब हो चुकी हैं इसकी जानकारी ली। ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम ने सावधानी बरतने के लिए गोदाम के अंदर कार्य न होने पर बाहर से बिजली काट देने के निर्देश दिए। हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं कक्ष की फर्श खराब देख उनका पारा हाई हो गया उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ जांच के निर्देश दिये। साथ ही जिम्मेदारों से फर्श को तत्काल ठीक कराने की बात कही। निर्वाचन का कार्य सही प्रकार से करने के लिए निर्माणाधीन वीवीपैट, निर्वाचन कार्यालय का निर्माण कार्यदायी संस्था को तत्काल पूरा करा हैंडओवर करने को कहा है। निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस दौरान एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, पीडी दिनेश यादव, निर्वाचन कार्यालय के रामसेवक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी