झींझक स्टेशन पर पैदल पुल जल्द निर्माण की रखी मांग

संवाद सहयोगी झींझक डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा से मंगलवार को रेलवे सलाहकार बोर्ड स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 05:22 PM (IST)
झींझक स्टेशन पर पैदल पुल जल्द निर्माण की रखी मांग
झींझक स्टेशन पर पैदल पुल जल्द निर्माण की रखी मांग

संवाद सहयोगी, झींझक : डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा से मंगलवार को रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य श्याममोहन दुबे समेत अन्य लोगों ने मुलाकात की। उनसे झींझक रेलवे स्टेशन पर बनने वाले पैदल पुल के जल्द निर्माण की बात कही।

प्रयागराज कार्यालय में श्याम मोहन दुबे, विधायक, महेश त्रिवेदी के प्रतिनिधि पंकज दुबे, रमेश कनौजिया, रेनू कनौजिया, हरिओम प्रजापति ने झींझक रेलवे स्टेशन में नई रेलवे पैदल पुल के निर्माण की बात रखी। यह भी बताया की वर्तमान पैदल पुल जर्जर हालत में है। संगम एक्सप्रेस का अब तक ठहराव सुनिश्चित नहीं हुआ है। सिकंदरा-बिल्हौर मार्ग रेलवे फाटक पर बन रहे फ्लाईओवर को निर्धारित छह माह में कार्य पूर्ण कराया जाए ताकि यातायात परेशानी से मुक्ति हो। इस पर डीएम ने सभी मांगों पर तेजी से काम कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी