जिले में 200 क्विंटल आलू की मांग, सस्ता मिलेगा बीज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात किसानों को उच्च गुणवत्ता का आलू बीज उपलब्ध कराने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 12:13 AM (IST)
जिले में 200 क्विंटल आलू की मांग, सस्ता मिलेगा बीज
जिले में 200 क्विंटल आलू की मांग, सस्ता मिलेगा बीज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : किसानों को उच्च गुणवत्ता का आलू बीज उपलब्ध कराने के लिए उद्यान विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आनलाइन पंजीकरण के साथ आलू बीज के लिए आवेदन भी लेना शुरू कर दिया है। कई किस्म के करीब 200 क्विंटल आलू बीज की मांग शासन से की गई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब एक हजार रुपये सस्ता बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए शासन लगातार प्रयत्नशील है। कृषि विभाग सहित उद्यान विभाग के माध्यम से भी किसानों को मालामाल करने वाली योजनाएं चलाई जा रही जिसका लाभ लेकर किसान बेहतर खेती कर सकते हैं। शाकभाजी योजना के तहत उद्यान विभाग आलू, प्याज व लहसुन आदि सब्जियों के बीज उच्च गुणवत्ता के किसानों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराए जाते हैं। आलू फसल बोने का समय नजदीक होने के कारण विभाग ने सही दर पर उच्च गुणवत्ता के आलू बीज उपलब्ध कराने के लिए इच्छुक किसानों से विभाग के पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करने को कहा गया है। किसानों ने आलू बीज के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया। उद्यान विभाग ने आ रहे आवेदनों के हिसाब से बीज उपलब्ध कराने के लिए शासन को मांग भेजी है। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा ने बताया कि 200 क्विंटल आलू बीज की मांग भेजी गई है। बीज उपलब्ध कराने के लिए किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं। पिछले वर्ष 3100 रुपये क्विंटल दर थी इस वर्ष एक हजार रुपये कम दर पर दिया जाएगा। उम्मीद है कि दशहरा के बाद तक बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी