जच्चा-बच्चा की मौत, दामाद पर लगाया आरोप

संवाद सहयोगी झींझक: मंगलपुर थाना क्षेत्र के लौवा ¨सह की मढैया निवासी एक महिला की बाबरपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:32 PM (IST)
जच्चा-बच्चा की मौत, दामाद पर लगाया आरोप
जच्चा-बच्चा की मौत, दामाद पर लगाया आरोप

संवाद सहयोगी झींझक: मंगलपुर थाना क्षेत्र के लौवा ¨सह की मढैया निवासी एक महिला की बाबरपुर औरैया में रिश्तेदार के घर प्रसव हुआ। बाद हालत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी। शव लौवा¨सह की मढैया गांव पहुंचने पर मृतका के पिता ने पहले मंगलपुर पुलिस को उपचार कराने में लापरवाही का आरोप लगाते हुये सूचना दी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा है।

मंगलपुर थाना क्षेत्र के लौवा ¨सह की मढैया गांव निवासी चतुर ¨सह पुत्र सोभाराम का विवाह थाना क्षेत्र की ही प्रिया 24 पुत्री राजपाल के साथ 12 दिसम्बर 2016 को हुआ था। बीते चार दिनों पूर्व चतुर ¨सह अपनी पत्नी प्रिया के साथ बाइपास रोड बाबरपुर औरैया निवासी अपनी बुआ सावित्री पत्नी स्वर्गीय मोहर ¨सह के यहां गया था। मंगलवार की रात को वहीं पर प्रिया ने एक बच्ची को जन्म दिया और कुछ देर बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गयी। जैसे ही चतुर ¨सह दोनों को अस्पताल लेकर जा रहा था तभी रास्ते में दोनों की मौत हो गयी। बुधवार की सुबह वह पत्नी व बच्ची का शव लेकर गांव पहुंचा और सूचना अपने ससुर को दी। सूचना पर गांव पहुंचे राजपाल ने अपने दामाद पर इलाज कराने में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुये पुलिस को सूचना दे दी।

chat bot
आपका साथी