पशु आश्रय स्थल निर्माण में लापरवाही, सफाचट हो रही फसलें

संवाद सहयोगी भोगनीपुर मलासा ब्लाक में अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक दो गांवों में प्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:21 AM (IST)
पशु आश्रय स्थल निर्माण में लापरवाही, सफाचट हो रही फसलें
पशु आश्रय स्थल निर्माण में लापरवाही, सफाचट हो रही फसलें

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मलासा ब्लाक में अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक दो गांवों में प्रस्तावित बेसहारा पशु आश्रय स्थल का निर्माण पूरा नहीं हो सका, जिससे पशु आश्रय स्थलों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा और बेसहारा पशु खेतों में खड़ी फसल उजाड़ रहे हैं।

मलासा ब्लाक के निगोही, तुर्कीमऊ व बरवा-रसूलपुर गांव में बेसहारा पशुओं के लिए पशु आश्रय स्थल प्रस्तावित हैं। कई माह बीतने के बावजूद भी निगोही गांव में छायादार शेड की व्यवस्था नहीं हो सकी है। आश्रय स्थल पर बिजली, पानी व भूसे की व्यवस्था न होने से अभी तक संचालन शुरू नहीं हो सका है। निगोही ग्राम पंचायत के सचिव जिज्ञासु मिश्रा ने बताया कि छाया के लिए शेड बनवाया जा रहा है। भूसा भंडारण की व्यवस्था न होने से चारे की व्यवस्था नहीं हो पायी है। सबमर्सिबल पंप की बोरिग करा दी गई है, लेकिन बिजली न होने के कारण मोटर नहीं चल पा रही है। इसी ब्लाक के तुर्कीमऊ गांव में प्रस्तावित बेसहारा पशु आश्रय स्थल पर भी पशुओं के चारे की व्यवस्था नहीं है। बिजली के अभाव में सबमर्सिबल पंप न चलने से पीने का पानी नहीं है। वहीं ग्राम पंचायत बरवा-रसूलपुर के मजरा बहरई में बने पशु आश्रय स्थल में भी बिजली न होने से सबमर्सिबल पंप ठप पड़ा है। आश्रय स्थल में 13 बेसहारा पशु मौजूद है। पंचायत सचिव अखिलेश कुशवाहा ने बताया कि बिजली का कनेक्शन न होने कारण सबमर्सिबल पंप नहीं चल पा रहा और पेयजल किल्लत है। ग्राम प्रधान बेबी देवी के बाहर होने से भूसा खरीद भी नहीं हो पा रही है। मलासा के एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवों को पशु आश्रय स्थल पर छाया व पानी की व्यवस्थाएं दुरस्त करने तथा तीन माह को चारा के लिए भूसा खरीद कर भंडारण के निर्देश दिए गए है। लापरवाही बरतने वाले सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी