झूले को मचले बच्चे, महिलाओं ने की खरीदारी

जागरण टीम,कानपुर देहात: रक्षा बंधन के दूसरे दिन मूसानगर शाहजहांपुर व अकोढ़ी गांव में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 08:16 PM (IST)
झूले को मचले बच्चे, महिलाओं ने की खरीदारी
झूले को मचले बच्चे, महिलाओं ने की खरीदारी

जागरण टीम,कानपुर देहात: रक्षा बंधन के दूसरे दिन मूसानगर शाहजहांपुर व अकोढ़ी गांव में लगे मेलों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। कजरिया सिरवाने के बाद महिलाओं ने मेले में पहुंचकर आवश्यक वसतुओं की जमकर खरीदारी की। जबकि बच्चों ने झूले व चरखियों के साथ ही खान-पान की वस्तुओं का लुत्फ उठाया।

परंपरागत कजरिया मेलों के मेला में कास्मेटिक, मिट्टी व स्टील के बर्तन, मिठाई आदि की आकर्षक दुकानें लगाई गई थी। पहले दिन कजरियां सिरवाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं ने मेले में सजी दुकानों पर पहुंचकर घरेलू जरूरत का सामान खरीदा। सबसे अधिक भीड़ मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर रही। इसके अलावा महिलाओं ने बर्तन, कप प्लेट, व अन्य घरेलू सामान की खरीद की। युवतियां जहां श्रंगार सामग्री की दुकानों व चूड़ियों की दुकानों पर भीड़ लगाए रहीं। बच्चे झूला व चर्खियों का लुत्फ उठाने व खिलौने खरीदने के लिए मचलते रहे। महिलाओं ने बच्चों को खिलौने, मिठाइयां आदि खरीदवाईं। इसके बाद बच्चों के संग झूले व चर्खियों का भी आनंद उठाया।

chat bot
आपका साथी