परियोजनाओं में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को करें ब्लैक लिस्ट

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति जांचने को सीड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:11 PM (IST)
परियोजनाओं में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को करें ब्लैक लिस्ट
परियोजनाओं में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को करें ब्लैक लिस्ट

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति जांचने को सीडीओ सौम्या पांडेय ने समीक्षा बैठक की। बैठक में लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने व परियोजनाओं में रुचि न लेने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में सीडीओ सौम्या पांडेय ने परियोजनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी ली। जल निगम के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आठ परियोजनाओं पर काम चल रहा था, जिसमें छह परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। वहीं गजनेर व सरगांव बुजुर्ग में कार्य चल रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें। लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता आरइएस ने डिटौलिया विद्यालय निर्माण कार्य, ककरदही में सड़क निर्माण कार्य एवं मलासा में वृहद गोसंरक्षण केंद्र निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को कड़े निर्देश दिए कि जो ठेकेदार परियोजनाओं के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्ट करें। बैठक में पीडी दिनेश कुमार यादव अपर डीएसटीओ अजयवीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी