बाइकर्स गैंग ने महिला के आभूषण लूटे

संवाद सहयोगी, (रसूलाबाद)कानपुर देहात: थाना क्षेत्र के अकौढि़या गांव जाने वाले मोड़ के पास ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:56 PM (IST)
बाइकर्स गैंग ने महिला के आभूषण लूटे
बाइकर्स गैंग ने महिला के आभूषण लूटे

संवाद सहयोगी, (रसूलाबाद)कानपुर देहात: थाना क्षेत्र के अकौढि़या गांव जाने वाले मोड़ के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने दिन दहाड़े औरैया जिले की एक महिला के कान के बाले व सोने की चेन लूट ली। महिला व उसके पति के शोर मचाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते लुटेरे वहां से भाग निकले। पीड़ित दंपती की शिकायत पर तिश्ती चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ लुटेरों की तलाश शुरू की है।

बेला औरैया निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी पप्पी के साथ सोमवार को अपनी ससुराल अकौढि़या जा रहे थे। रसूलाबाद बिल्हौर मार्ग पर अकोढि़या जाने वाले संपर्क मार्ग पर बस से उतरने के बाद वह कुछ ही दूर गए थे। इसी बीच पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उनको रास्ता पूछने के बहाने रोका। इसी बीच बाइक में पीछे बैठे लुटेरे ने उसके कान के बाले, व गले की जंजीर छीन लिए। महिला व उसके पति के शोर मचाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों लुटेरे बाइक में सवार होकर वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित दंपती ने तिश्ती चौकी पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश व घेरेबंदी भी कराई, लेकिन देर रात तक लुटेरों का सुराग तक नहीं लग सका। तिश्ती चौकी इंचार्ज रंजीत ¨सह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर छानबीन व लुटेरों की तलाश की जा रही है। दंपती को रसूलाबाद थाने में तहरीर देने के लिए भेजा गया है। मामले में छानबीन के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी