गूगल मीट के तहत आज से शुरू होगा प्रशिक्षण

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए विभाग की ओर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:06 AM (IST)
गूगल मीट के तहत आज से शुरू होगा प्रशिक्षण
गूगल मीट के तहत आज से शुरू होगा प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। गूगल मीट के तहत शिक्षकों को प्रवेश पंजिका, एमडीएम, आय-व्यय, पत्र व्यवहार, बाल गणना जैसी 14 पंजिकाओं के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

अकबरपुर बीआरसी में सोमवार से दो दिवसीय गूगल मीट प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण में सरवनखेड़ा, अकबरपुर, मैथा, अमरौधा, मलासा ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी, एसआरपी, एआरपी गूगल मीट में शामिल होंगे, जिसके बाद सभी परिषदीय विद्यालयों में इनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में पंजिका प्रवेश, छात्र उपस्थित पंजिका, एमडीएम, समेकित निश्शुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टाक पंजिका, आय व्यय पंजिका, चेक इश्यू, बजटवार बैठक, निरीक्षक सहित 14 प्रकार की पंजिकाओं में कार्यों को अंकित करना होता है। शिक्षकों को इसमें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दो दिवसीय वेबिनार डायट प्राचार्य सच्चिदानंद की देखरेख में आयोजित होगा। सरवनखेड़ा विकास खंड के सविलियन विद्यालय भदेशा में तैनात प्रधानाध्यापक जफर अख्तर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10-12 बजे तक आयोजित होगा।

chat bot
आपका साथी