पुलिस से हाथापाई कर बंदी को छुड़ाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: माती कोर्ट से जिला अस्पताल ले जाते समय धोखाधड़ी के आरोपित क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:37 PM (IST)
पुलिस से हाथापाई कर बंदी को छुड़ाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
पुलिस से हाथापाई कर बंदी को छुड़ाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: माती कोर्ट से जिला अस्पताल ले जाते समय धोखाधड़ी के आरोपित को उसके परिजनों ने पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से हाथापाई भी हुई। डेरापुर थाने के एसएसआइ की ओर से गुरुवार देर रात अकबरपुर कोतवाली में छह नामजद व 6-7 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

गबन के मामले में सीबीआइ कोर्ट में जीवित भाई को मृत बताने के मामले में तथ्य सामने आ गया था। 8 जुलाई 2018 को डेरापुर थाने के एसओ रामबहादुर पाल ने बर्रा-8 कानपुर नगर निवासी सीताराम कटियार उर्फ तुलसीराम के खिलाफ कूट रचित साक्ष्य से धोखाधड़ी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को मुंगीसापुर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट के उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का फैसला सुनाया था। आरोपित कोर्ट में गश खाकर गिर पड़ा था। पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में आरोपित के परिजन आ गए। एक कार व बाइक पर आए लोगों ने हाथापाई कर पुलिस अभिरक्षा से बंदी को छुड़ाने की कोशिश की। इस पर क्यूआरटी व अकबरपुर कोतवाली पुलिस की मदद से परिजनों को हटाया गया। अकबरपुर कोतवाल ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि डेरापुर थाने के एसएसआइ अरुण कुमार की तहरीर पर बंदी के पुत्र बर्रा -8 निवासी रतन, पुत्री ज्योति, पत्नी मीरा, साले का पुत्र आकाश, भाई हरजेंद्र नाथ उर्फ सिद्धनाथ, भतीजा सुबोध तथा 6-7 अन्य अज्ञात पर बलवा, पुलिस से हाथापाई, सरकारी कार्य में बाधा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी