पशुबाड़े में लगी आग, जलकर मरे चार मवेशी

संवाद सहयोगी डेरापुर फत्तेपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास पशुबाड़े में आग लग गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:20 AM (IST)
पशुबाड़े में लगी आग, जलकर मरे चार मवेशी
पशुबाड़े में लगी आग, जलकर मरे चार मवेशी

संवाद सहयोगी, डेरापुर : फत्तेपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास पशुबाड़े में आग लग गई। आग की चपेट में आये चार मवेशी जल मरे। दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। बरौर से पहुंचे दमकल जवानों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

गर्मी पड़ने पर आग का खतरा बढ़ जाता है। फत्तेपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास से होकर ही सेंगुर नदी घाट जाने का रास्ता है। यहां दिन भर लोग इसी रास्ते से नदी तक जाते हैं। गुरुवार दोपहर प्रमोद व उसके भाई रामनारायण के पशुबाड़े में अचानक आग लग गई। लपटें उठने व धुआं निकलने पर लोगों को जानकारी हुई। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो रामनारायण ने कई मवेशियों की रस्सी काट दी। लेकिन आग ने पशुबाड़े को घेर लिया तो कई मवेशी फंस गए। हवा के साथ आग कंड़ो यानी उपलों की के ढेर तक पहुंच गई। आग बढ़ने पर लोगों ने दमकल को सूचना दी लेकिन डेरापुर की दमकल गाड़ी शिवली में वीआइपी ड्यूटी में गई थी। ऐसे में बरौर से छोटी दमकल गाड़ी लेकर यूनिट प्रभारी बाबू राम कुरील पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। थोड़ी देर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी विश्वरूप बनर्जी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।एक निजी नलकूप चलवाकर ग्रामीणों की मदद से आग काबू की। इससे पहले तीन बकरियां व एक पड़िया जलकर मर गई। जबकि एक भैस व बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया। तहसीलदार रामस्वरूप ने बताया कि राजस्व निरीक्षक हरीशंकर शुक्ल व लेखपाल प्रीती को मौके पर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी