बृजेश हत्याकांड में अमरौधा चौकी इंचार्ज हटाए गए

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बृजेश अपहरण कांड में परिवार ने अमरौधा चौकी इंचार्ज रा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:05 AM (IST)
बृजेश हत्याकांड में अमरौधा चौकी इंचार्ज हटाए गए
बृजेश हत्याकांड में अमरौधा चौकी इंचार्ज हटाए गए

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बृजेश अपहरण कांड में परिवार ने अमरौधा चौकी इंचार्ज राकेश सिंह राणा पर लापरवाही का आरोप लगाया था। रविवार को चौकी इंचार्ज का लाइन हाजिर कर दिया गया।

बृजेश के स्वजन ने चौकी इंचार्ज पर रिश्तेदार मनोज व अखिलेश से मारपीट करने व मनोज की अंगुली तोड़ने का आरोप लगाया था। अधिकारियों व राज्यमंत्री अजीत पाल से भी शिकायत की थी। मामले में एएसपी अनूप कुमार ने राकेश सिंह राणा को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ आशापाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है। हत्यारोपित सुबोध की हालत गंभीर

बृजेश अपहरण व हत्याकांड के आरोपित सुबोध सचान की हालत कानपुर में गंभीर बनी है। पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं आ रहा। हत्योपित सुबोध सचान को मुठभेड़ में दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी थी। उसे पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां से हालत गंभीर देखते हुए एलएलआर अस्पताल (हैलट) कानपुर रेफर कर दिया गया था। जहां अभी तक उसकी हालत में सुधार नहीं आ रहा है। मेडिकल कॉलेज के एचओडी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि उसकी हड्डी फ्रैक्चर है, इलाज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी