गृहविज्ञान में अनुपस्थित रही 703 छात्राएं

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: बुधवार को हाई स्कूल की गृहविज्ञान व इंटरमीडियट की अर्थ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:29 PM (IST)
गृहविज्ञान में अनुपस्थित रही 703 छात्राएं
गृहविज्ञान में अनुपस्थित रही 703 छात्राएं

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: बुधवार को हाई स्कूल की गृहविज्ञान व इंटरमीडियट की अर्थशास्त्र की संपन्न हुई परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम रही। दोनों ही परीक्षाएं कुछ ही केंद्रों में हुई जिससे प्रशासन को भी राहत मिली। हालांकि सचल दल, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर परीक्षा कार्यक्रम का जायजा लेते रहे। इस दौरान परीक्षा में कोई नकलची छात्र नहीं मिला। सभी परीक्षा केंद्रों में शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न हुई।

प्रथम पाली में हाई स्कूल की गृहविज्ञान की हुई परीक्षा में कुल 5830 छात्राएं पंजीकृत थीं। इनमें 5127 छात्राओं ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया जबकि 703 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह इंटरमीडियट की अर्थशास्त्र परीक्षा में कई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार को दूसरी पाली में संपन्न हुई इंटरमीडियट की ¨हदी की परीक्षा में 2476 ने परीक्षा छोड़ी थी। पंजीकृत 25816 के सापेक्ष 23340 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। डीआईओएस अर¨वद कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण व नकलविहीन संपन्न हुई है। सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर से निगरानी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच हुई। कहा कि गुरूवार को हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। जिसको लेकर विभाग पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है। प्रथम पाली में सभी सचलदल, सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर परीक्षा कार्यक्रम का जायजा लेकर नकलविहीन परीक्षा कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे। सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों में विभाग पैनी नजर रखे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी