रायपुर व अमरौधा में 660 लीटर सरसों का तेल सीज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 08:59 PM (IST)
रायपुर व अमरौधा में 660 लीटर सरसों का तेल सीज
रायपुर व अमरौधा में 660 लीटर सरसों का तेल सीज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने राजपुर व अमरौधा क्षेत्र में छापेमारी की। यहां 660 लीटर सरसों का तेल सीज किया। इस दौरान खाद्य तेल की सैंपलिग करते हुए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। उधर खाद्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल रहा।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित की अगुवाई में टीम ने राजपुर स्थित विजय कुमार की विध्यवासिनी इंटरप्राइजेज में छापेमारी की। यहां टीम ने 20-20 लीटर के 12 केन में मौजूद कुल 360 लीटर सरसों के तेल को मिलावटी होने की संभावना पर सीज करते हुए तेल के नमूने भी भरे। इसके बाद टीम अमरौधा के राम गोपाल गुप्ता के स्पेलर पर पहुंची। यहां पर दो ड्रमों में भरे 300 लीटर सरसों के तेल के भी मिलावटी होने की संभावना पर दोनों ड्रमों को सीज कर नमूना संकलित किए गये। सीज किए गये सरसों की तेल की कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लिए गये नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मिलावटी होने की पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा कनौजिया, रुचि बाजपेई, सुनील कुमार मौजूद रहे। उधर खाद्य विभाग की छापेमारी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी की सूचना पर कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर उधर उधर खिसक गये।

chat bot
आपका साथी