10 ब्रांड एंबेसडर देंगे स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: स्वच्छता ही सेवा अभियान में जिले के दस प्रभावी समाजसेवियों का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:44 PM (IST)
10 ब्रांड एंबेसडर देंगे स्वच्छता का संदेश
10 ब्रांड एंबेसडर देंगे स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: स्वच्छता ही सेवा अभियान में जिले के दस प्रभावी समाजसेवियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा, जो स्वच्छता का संदेश सभी को देंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ेंगे। इसके लिए खंड विकास स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं।

अभियान के तहत 16 सितंबर को पंचायती राज संस्थाओं द्वारा स्वच्छता सभा का आयोजन तथा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जायेगा। 17 सितंबर को राज्य के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता श्रमदान तथा जनपद के चयनित 10 ब्रांड एंबेसडर के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का प्रचार किया जाएगा। 18 व 19 सितंबर को खुले में शौच मुक्त गांवों का सत्यापन गठित टीमों द्वारा किया जाएगा। 20 सितंबर को शौचालयों का स्थलीय सत्यापन जिलास्तर पर नामित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

वहीं, 22 सितंबर को रेलवे के माध्यम से रेलवे स्टेशनों बैनर आदि लगाकर स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। 24 सितंबर को कॉर्पोरेट व विभिन्न कंपनियों को कार्यक्रम में शामिल कर पौधरोपण व श्रमदान कराया जाएगा। 25 सितंबर को स्वच्छताग्राहियों कम से कम 100 लोगों को प्रेरित कर गांव में स्वच्छता के लिए श्रमदान कराया जाएगा। 29 सितंबर को हथकरघा उद्योग एवं सहकारी बैंकों के माध्यम से जिलास्तरीय पुरूष व महिला अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलेगा।

-----------------------------

स्कूल भी शामिल होंगे अभियान में

एक अक्टूबर को खंड स्तरीय चित्रकला, वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए द्वारा कराया जाएगा। दो अक्टूबर को जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रपिता की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन गांवों को ओडीएफ घोषित किया जाएगा। वहीं, स्वच्छता ही सेवा अभियान काल में किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी।

------------------

जनपद मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए जनपदस्तरीय कार्यशाला होगी। अधिकारियों को विकास खंडों का प्रभारी बनाकर अभियान के क्रियाकलापों को क्रियान्वित कराया जाएगा।

- राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी