स्वस्थ हुए 19, रूरा में परिवार के चार सदस्यों समेत 21 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जनपद में शनिवार को कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 06:09 AM (IST)
स्वस्थ हुए 19, रूरा में परिवार के चार सदस्यों समेत 21 पॉजिटिव
स्वस्थ हुए 19, रूरा में परिवार के चार सदस्यों समेत 21 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जनपद में शनिवार को कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसमें रूरा में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। सभी मरीजों को केवी विद्यालय में बने कोविड अस्पताल में भेजा गया। वहीं 19 मरीज स्वस्थ भी हुए।

मेडिकल कॉलेज कानपुर से शनिवार को आई रिपोर्ट में अमरौधा ब्लॉक के रैगवां की मड़ैया गांव के छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमरौधा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों को कोविड अस्पताल भेजा गया है। मलासा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि अस्पताल में शनिवार को हुई एंटीजन किट जांच में देवीपुर गांव व अमरौधा ब्लॉक के सिमरिया गांव का एक एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। उधर रूरा कस्बा के बाजार वार्ड में एक परिवार में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से हड़कंप मचा हुआ है। अकबरपुर से आई स्वास्थ्य टीम ने मोहल्ले के 35 लोगों की जांच की गई। वहीं ईओ पवन किशोर मौर्य ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ मोहल्ले में आकर घर घर सैनिटाइजेशन कराया और बैरीकेडिग करवाई। धनीरामपुर गांव में महिला सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। अकबरपुर के वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हो गए। सरवनखेड़ा व अकबरपुर समेत अन्य जगह मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि सभी को केवी विद्यालय भेजा गया है। संक्रमित मरीजों के मोहल्ले को सैनिटाइज कराया गया।

chat bot
आपका साथी