बारा टोल पर नाम के 18 बूथ, हो रहा 16 से ही आवागमन

बारा टोल पर नाम के 18 बूथ हो रहा 16 से ही आवागमन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 12:42 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 06:07 AM (IST)
बारा टोल पर नाम के 18 बूथ, हो रहा 16 से ही आवागमन
बारा टोल पर नाम के 18 बूथ, हो रहा 16 से ही आवागमन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बारा टोल प्लाजा पर वाहनों के आवागमन के लिए दोनों साइड नौ-नौ बूथ हैं, जिनमें एनएचएआइ के निर्देश पर कुल बूथों के 25 फीसदी बूथों को कैशलेन किया गया है। हालांकि परिस्थिति के अनुसार टोल प्रबंधन की ओर से इनकी संख्या बढ़ा दी जाती है, लेकिन नाम के लिए ही 18 बूथ हैं क्योंकि करीब दस दिन पूर्व भारी वाहन की टक्कर से अकबरपुर-कानपुर व कानपुर-अकबरपुर की ओर जाने वाले लेन के एक-एक बूथ क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हो सकी है।

इटावा-कानपुर हाईवे पर स्थित बारा टोल प्लाजा पर अकबरपुर से कानपुर व कानपुर से अकबरपुर जाने वाली लेन पर पर वाहनों के आवागमन के लिए 18 बूथ हैं, जिसमें दोनों ओर एक-एक बूथ एंबुलेंस के लिए हैं। शासन के निर्देश पर फास्टैग व्यवस्था लागू होने के बाद वाहन स्वामियों को समस्या न हो यह देखते हुए एनएचएआइ की ओर से 3-3 लेन कैशलेन की गई थी जबकि टोल प्रबंधन को स्थिति अनुसार लेन बढ़ाने का अधिकार भी एनएचएआइ की ओर से दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी जाम व अव्यवस्था से वाहन स्वामियों को जूझना पड़ रहा है। 16 लेन से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। दस दिन पूर्व टोल प्लाजा की 6 व 21 लेन के बूथ भारी वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी अब तक मरम्मत नहीं हो सकी है जबकि दोनों साइड एक-एक लेन एंबुलेंस व इमरजेंसी वाहन के लिए रिजर्व हैं। बूथ की संख्या कम होने के कारण ही वाहन स्वामियों को भी समस्या से जूझना पड़ रहा है। टोल पर लगी रहीं वाहनों की कतारें

बारा टोल प्लाजा पर अकबरपुर से कानपुर व कानपुर से अकबरपुर जाने वाली लेन बुधवार को भी जाम के हालात रहें। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं जबकि कई वाहनों की ओर से बीच में घुसने के प्रयास के कारण अव्यवस्था रही। कुछ वाहन स्वामी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर एंबुलेंस लेन से भी गुजर गए। जाम व अव्यवस्था के कारण वाहन स्वामियों को समस्याओं से जूझना पड़ा। जाम के बाद भी सुस्ताते रहे पुलिस कर्मी

बारा टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोग जाम व अव्यवस्था से जूझते रहे। जिस वाहन सवार को जहां स्थान मिला उसने वहां वाहन ले जाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी वहां लगे पुलिस कर्मी मोबाइल व धूप का आनंद लेने में मशगूल रहे। हालांकि इस दौरान टोल कर्मी ट्रैफिक को सही लेन पर ले जाने के लिए निर्देश देते रहे। बोले जिम्मेदार

टोल की छह व 21 लेन कुछ दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी। छह नंबर लेन की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है।

मनोज शर्मा, जीएम बारा टोल

chat bot
आपका साथी