अकबरपुर में गंदगी पर ईओ को फटकारा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: अकबरपुर कस्बे में निरीक्षण करने निकले डीएम ने गलियों में गंदगी का अंब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST)
अकबरपुर में गंदगी पर 
ईओ को फटकारा
अकबरपुर में गंदगी पर ईओ को फटकारा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: अकबरपुर कस्बे में निरीक्षण करने निकले डीएम ने गलियों में गंदगी का अंबार देखकर ईओ को फटकार लगा कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर प्रभारियों से खरीद व किसानों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

सोमवार को डीएम राकेश कुमार ¨सह ने सबसे पहले उपमंडी स्थल अकबरपुर में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। यहां गेहूं की तौल करा रहे किसान राजेन्द्र कुमार से गेहूं मूल्य के बाबत जानकारी ली। केंद्र प्रभारी ने बताया कि अबतक 1600 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष कुल 2073 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसके बाद बाढ़ापुर खरीद केंद्र का डीएम ने निरीक्षण किया। यहां बिना तौल के 40 बोरी गेहूं पाया गया। खरीद प्रभारी राजनारायण द्विवेदी ने बताया कि किसान विश्वनाथ कल तौल कराने आएंगे। डीएम ने किसान से फोन पर बात की तो उसने केंद्र पर मजदूर न होने की जानकारी दी। इससे नाराज डीएम ने केंद्र प्रभारी को चेतावनी दी। डीएम ने रूरा खरीद केंद्र पर पहुंचकर प्रभारी विजय कुमार अवस्थी से गेहूं की अवाक की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान बाढ़ापुर रोड स्थित बरातशाला के बारे में अधिशासी अधिकारी से पूछताछ की। वार्डो में गंदगी का आलम देखकर डीएम अवाक रह गए। जगह जगह कूड़े के ढेर लगे थे और नालियां बजबजा रही थीं। वही हैंडपंपों के पास गंदगी का अंबार मिला। इसपर डीएम ने ईओ सुशील दोहरे से नाराजगी जता तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए और अगली बार निरीक्षण मे खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी