ट्रैक की मरम्मत को ब्लाक में आधे घंटे खड़ी रही मडुआडीह एक्सप्रेस

रूरा, संवाद सूत्र : रेलवे स्टेशन के नजदीक सोमवार को अप मेन लाइन पर पटरी की मरम्मत करने के दौरान ब्ला

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 09:51 PM (IST)
ट्रैक की मरम्मत को ब्लाक में आधे 
घंटे खड़ी रही मडुआडीह एक्सप्रेस

रूरा, संवाद सूत्र : रेलवे स्टेशन के नजदीक सोमवार को अप मेन लाइन पर पटरी की मरम्मत करने के दौरान ब्लाक लगने से स्टेशन की लूप लाइन पर दिल्ली जा रही मडुआडीह एक्सप्रेस आधे घंटे खड़ी रही। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री परेशान रहे, वहीं अन्य ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया।

पुखरायां के पास ट्रेन हादसा होने के बाद रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी है। ट्रैक की मरम्मत का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। सोमवार को रूरा स्टेशन के नजदीक अप मेन लाइन पर ट्रैक की मरम्मत के लिए सुबह 11 बजे ब्लाक लिया गया। इसके बाद रेल कर्मियों ने मरम्मत शुरू की। इसी बीच दिल्ली की ओर जा रही ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया। करीब साढ़े बारह बजे रूरा स्टेशन पर पहुंची मडुआडीह एक्सप्रेस को स्टेशन मास्टर ने चार नंबर लूप लाइन पर खड़ा कराया। दोपहर एक बजे मरम्मत का काम खत्म होने के बाद मडुआडीह एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इस दौरान बिना प्लेटफार्म की लूप लाइन पर खड़ी ट्रेन में सवार यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पीडब्लूआई राम इकबाल ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत के लिए तीन घंटे का ब्लाक लिया गया था। स्टेशन अधीक्षक शिवलाल ने बताया कि लगभग आधा घंटा मडुआडीह एक्सप्रेस को स्टेशन की लूप लाइन व ब्रह्मापुत्र एक्सप्रेस को मैथा के पास रोका गया।

chat bot
आपका साथी