नहीं थमा बुखार, दो और गांवों में मिले बीमार

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : जिले में बुखार अभी तक थम नहीं रहा है। मंगलवार को अमरौधा व मलासा ब्ला

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 10:53 PM (IST)
नहीं थमा बुखार, दो और गांवों में मिले बीमार

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : जिले में बुखार अभी तक थम नहीं रहा है। मंगलवार को अमरौधा व मलासा ब्लाक के दो गांवों में बीमारी ने पैर पसार दिए।

जिले में बुखार से अबतक 127 लोग दम तोड़ चुके है और लगातार गांवों में बुखार पांव पसार रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हैं। बीमारी प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य टीमें नहीं पहुंच रही हैं। मजबूरन लोग झोलाछापों से मरीजों का इलाज करा रहे हैं। सफाई व्यवस्था की अनदेखी तथा बीमारी प्रभावित गांवों में कीटनाशकों का छिड़काव न होने से संक्रमण बढ़ रहा है। मंगलवार को मलासा ब्लाक के रसालपुर गांव में बुखार फैल गया। मनोज (17), संगीता (5), आयुष (3), खुशी (3),पूजा (14) समेत बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में है। दोहरापुर गांव में सोनम (18), टीना (25), समीर (10), रश्मी (22), खुशी (3), अशोक (35) समेत दर्जनों लोग बीमार है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी मेडिकल टीम गांव नहीं आई। जिला संक्रामक रोग प्रभारी डॉ. एपी वर्मा ने बताया कि संबंधित गांवों में बुधवार को मेडिकल टीमें भेजकर मरीजों को इलाज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी