समर्थन मूल्य तय न होने से किसान उपेक्षित

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : फसल का समर्थन मूल्य निर्धारित न होने से आज भी किसान उपेक्षित है। प्र

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 09:35 PM (IST)
समर्थन मूल्य तय न होने से किसान उपेक्षित

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : फसल का समर्थन मूल्य निर्धारित न होने से आज भी किसान उपेक्षित है। प्रदेश व केंद्र में सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफी के साथ समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यह बात राहुल संदेश यात्रा के दौरान मंगलवार को अमरौधा ब्लाक के देवराहट व भोगनीपुर में नुक्कड़ सभा के दौरान हरियाणा से आए पूर्व विधायक नरेश यादव ने कही।

मंगलवार को कानपुर देहात के पर्यवेक्षक नरेश यादव के नेतृत्व में राहुल संदेश यात्रा देवराहट व भोगनीपुर पहुंची। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में टीचर की तनख्वाह 30 हजार रुपये थी, जो आज 50 हजार रुपये हो गई है। सबसे खराब हालात किसानों की है, जिसकी फसल का समर्थन मूल्य आजतक निर्धारित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर फसल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाएगा। संदेश यात्रा के दौरान आयोजक अजय ¨सह भदौरिया ने भोगनीपुर विधान सभा की पानी, बिजली आदि किसानों व बेरोजगारों की समस्याएं रखी। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतम सचान, राज कुमार पाल, अमर ¨सह पाल आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान मनोज सचान, छुन्ना ¨सह, रंजीत ¨सह, संजय निषाद, आनंद सचान, राम विशाल यादव, पवन निषाद, पवन कुशवाहा, कृपाशंकर पाल, शालू खान, मनीष सचान आदि रहे।

chat bot
आपका साथी