मूसानगर के पुराने तालाब की लौटेगी निर्मलता

मूसानगर, संवाद सूत्र : मूसानगर कस्बे में पुराने तालाब की बदहाली किसी से छिपी नहीं है, तालाब की निर्म

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 09:06 PM (IST)
मूसानगर के पुराने तालाब की लौटेगी निर्मलता

मूसानगर, संवाद सूत्र : मूसानगर कस्बे में पुराने तालाब की बदहाली किसी से छिपी नहीं है, तालाब की निर्मलता को गंदे पानी का बहाव और कूड़े का अंबार छीन चुका है। दैनिक जागरण ने तालाब की निर्मलता लौटाने का बीड़ा उठाया है और इसमें प्रधान व बीडीओ ने भी सहयोग का वादा किया है।

घरों का कूड़ा व गंदा पानी तालाबों में बहाये जाने से तालाबों का अस्तित्व संकट में है। तालाबों को बचाने के लिए दैनिक जागरण के अभियान में लोगों ने सहभागिता शुरू की है। दैनिक जागरण ने तालाबों को गोद लेकर संरक्षण की पहल शुरू की है। मूसानगर में पुराने थाने के पास स्थित ढाई बीघे के तालाब को जागरण ने गोद लिया है। मौजूदा समय में तालाब परिसर में गंदगी के ढेर हैं और घरों का गंदा पानी बहाया जा रहा है। कुछ लोगों ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे भी कर रखे हैं। ग्राम प्रधान ऊषा चौरसिया ने बताया कि मनरेगा से तालाब के सुंदरीकरण की कार्ययोजना तैयार करवा रही हैं। धन उपलब्ध होते ही काम शुरू कराया जाएगा। ग्रामीणों ने भी सहयोग का वादा किया है।

---------------

गौसगंज के अमित कुमार का कहना है कि दैनिक जागरण के अभियान से लोग तालाबों को बचाने के लिए जागरूक हो रहे हैं। पुराने थाने के पास वाले तालाब को गंदगी से मुक्त कराकर जल स्वच्छ करने में पूरा सहयोग करेंगे।

अब्दुल सत्तार कहते हैं कि जागरण की मुहिम जनहित में है। पुराने तालाब की हालत सुधारने के लिए जनसहयोग से प्रयास होगा। तालाब में बहाया जा रहा घरों का गंदा पानी बंद कराकर सफाई कराई जाएगी और स्वच्छ पानी भराया जाएगा।

राजकुमार का कहना है कि मौजूदा समय में तालाब के किनारों पर गंदगी एकत्र होने के साथ अवैध कब्जे भी है। साथ ही घरों का गंदा पानी तालाब में डाले जाने से तालाब दूषित हो गया है। इससे मवेशियों व पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ता है।

मुल्लू प्रजापति कहते हैं कि ग्राम प्रधान ने तालाब के सुंदरीकरण की हामी भरी है। तालाब की निर्मलता जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। तालाब के आसपास गंदगी न फेंके इसके लिए लोगों को जागरूक करने की पहल की जाएगी।

-------------

मूसानगर के पुराने थाने के पास के बदहाल तालाब की साफ-सफाई कराने के बाद मनरेगा से संदरीकरण कराया जाएगा। ग्राम प्रधान की कार्ययोजना मिलते ही धन उपलब्ध कराया जाएगा।

-अजय कुमार, बीडीओ अमरौधा

chat bot
आपका साथी