टिकट बुकिंग प्रभारी को रिमाड पर लेकर आरपीएफ ने की पूछताछ

झींझक(कानपुर देहात), संवाद सहयोगी : झींझक रेलवे स्टेशन पर टिकट बिक्री के धन में घालमेल के मामले में

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 09:59 PM (IST)
टिकट बुकिंग प्रभारी को रिमाड पर लेकर आरपीएफ ने  की पूछताछ

झींझक(कानपुर देहात), संवाद सहयोगी : झींझक रेलवे स्टेशन पर टिकट बिक्री के धन में घालमेल के मामले में आरोपी टिकट बुकिंग प्रभारी को आरपीएफ ने जेल से रिमाड पर लेकर पूछताछ व छानबीन शुरू की है।

झींझक रेलवे स्टेशन में तिजोरी से टिकट बिक्री का 6 लाख 8 हजार रुपया 13 से 18 सितंबर 2015 के बीच गायब हो गया था। बुकिंग लिपिक मान सिह ने 20 सितंबर को तिजोरी खोलने पर कैश गायब मिलने की जानकारी वाणिज्य निरीक्षक इटावा रोहित को दी थी। विभागीय जांच होने के बाद वाणिज्य निरीक्षक ने आरपीएफ थाना फंफूद मे तत्कालीन टिकट बुकिंग प्रभारी नवीन शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में रेलवे मजिस्ट्रेट ने टिकट बुकिंग प्रभारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसपर आरोपी नवीन शुक्ला ने रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने समर्पण कर दिया था। पूछताछ के लिए आरपीएफ ने आरोपी नवीन शुक्ला को रिमाडं मे लेकर जाच शुरू की है। मंगलवार को इलाहाबाद से आरोपी को झींझक लेकर आए निरीक्षक आरपीएफ बीके सिंह ने बताया की गायब धन के बारे में पूछताछ व जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी