सौर ऊर्जा पर घोटाले का 'अंधेरा'

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : ब्लाक प्रमुख चुनाव के ठीक पहले मैथा ब्लाक में सोलर स्ट्रीट लाइट खरीद

By Edited By: Publish:Thu, 04 Feb 2016 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2016 07:16 PM (IST)
सौर ऊर्जा पर घोटाले का 'अंधेरा'

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : ब्लाक प्रमुख चुनाव के ठीक पहले मैथा ब्लाक में सोलर स्ट्रीट लाइट खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया है। ब्लाक से 13वें वित्त योजना के तहत चालीस लाख की खरीद बिना टेंडर कराए, फर्जी कोटेशन पर खरीद की गई। खुलासा होने पर मंडलायुक्त ने खरीद करने के दोषी तत्कालीन बीडीओ व एडीओ के खिलाफ मुकदमे का निर्देश दिया है।

मैथा ब्लाक में वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में विभिन्न गांवों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर स्ट्रीट लाइटों की खरीद 40 लाख रूपए से की गई जिसमें 13वें वितत् आयोग का धन प्रयोग किया गया। यह खरीद पंचायतीराज विभाग के शासनादेश का उल्लंघन करते हुए मनमाने तौर पर की गई। स्ट्रीट लाइट खरीदने में तत्कालीन बीडीओ बृजेश चंद्र द्विवेदी ने टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया से बचने के लिए 1 लाख से कम की धनराशि के बिलों का भुगतान ग्रामवार करके अलग-अलग संस्थाओं को करा दिया। बीडीओ ने इस कार्य के लिए तैयार प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति भी सक्षम अधिकारी से नहीं ली वहीं जो कोटेशन व बिल लिए गए। उन पर सोलर लाइट्स का मॉडल, बनाने वाली कंपनी का नाम भी अंकित नहीं है। साथ ही लाइटों के अनुरक्षण के बारे में भी कोई प्रतिबद्धता नहीं की गई। इसका खुलासा बीते मैथा ब्लाक का निरीक्षण करने आए संयुक्त विकास आयुक्त की जांच में हुआ था। इस पर उन्होंने पत्रावली में संलग्न फर्म महिमा इलेक्ट्रॉनिक एवं राज ट्रेडर्स से कोटेशन देने के बारे में तहकीकात कराई जिसमें दोनों संस्थाओं ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कोई कोटेशन मैथा ब्लाक में नहीं दिए गए है। कार्य प्रभारी रामऔतार चौधरी एडीओ (आईएसबी) ने कोटेशन किस स्त्रोत से प्राप्त किए यह स्पष्ट नहीं हो सका जबकि ये फर्म लखनऊ व गोंडा की है। उन्होंने फर्मों के कूट रचित कोटेशन के आधार पर स्वीकृतियां देकर वित्तीय अनियमितता मानते हुए रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजी थी। इस पर मंडलायुक्त मो.इफ्तिखारुद्दीन ने डीएम को पत्र भेजकर अनियमितता करने वाले बीडीओ व एडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिए हैं।

''मंडलायुक्त ने सेवानिवृत्त हो चुके बीडीओ बृजेशचंद्र द्विवेदी व एडीओ (आईएसबी) रामऔतार चौधरी के खिलाफ मुकदमे के निर्देश दिए हैं। जिस पर कार्रवाई के लिए सीडीओ को निर्देशित किया गया है। -कुमार रविकांत ¨सह डीएम कानपुर देहात

''सोलर स्ट्रीट लाइट खरीद करने में गड़बड़ी करने वाले बीडीओ व एडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए डीडीओ व डीपीआरओ को आदेश दिए हैं। -आरके श्रीवास्तव सीडीओ कानपुर देहात

chat bot
आपका साथी