सूची में दर्ज होंगे गलत ढंग से काटे गए 29 मतदाताओं के नाम

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : तहसीलदार की जांच के बाद मैथा ब्लाक के भुजपुरा गांव की मतदाता सूची मे

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 09:44 PM (IST)
सूची में दर्ज होंगे गलत ढंग से 
काटे गए 29 मतदाताओं के नाम

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : तहसीलदार की जांच के बाद मैथा ब्लाक के भुजपुरा गांव की मतदाता सूची में गलत तरीके से काटे गए 29 नाम बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सोमवार को मैथा ब्लाक के भुजपुरा के समीम अहमद, मो.वकील, जुलेखा खातून, आजाद, मो. फरीद, सगीर अहमद, तुफैल अहमद समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एडीएम प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा था कि बीएलओ ने फर्जी तरीके से मैथा ब्लाक प्रमुख के कानपुर निवासी भाई का नाम सूची में दर्ज कर दिया है। जबकि मतदाताओं के नाम अंतिम सूची से काट दिए गए हैं। मामले में एडीएम के निर्देश पर एसडीएम ने तहसीलदार से जांच कराई। जांच में 51 नाम काटने के दावे के सापेक्ष गलत ढंग से 29 नाम काटे जाने की पुष्टि हुई। तहसीलदार की आख्या के आधार पर 29 नामों को मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। एसडीएम जयनाथ यादव ने बताया कि जांच में ब्लाक प्रमुख के भाई का वोट सही पाया गया। सूची में 29 नाम दर्ज कराए जा रहे हैं।

----------------

पंचायत चुनाव को प्रेक्षक नामित

कानपुर देहात : पंचायत चुनाव के प्रथम व द्वितीय चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आजमगढ़ मंडल के अपर आयुक्त प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को प्रेक्षक नामित किया है। कोई भी व्यक्ति 05111-271547 पर प्रेक्षक से चुनाव संबंधी शिकायत कर सकता है।

chat bot
आपका साथी