एनआरएचएम घोटाले में अपर सीएमओ निलंबित

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : वर्ष 2007-08 में रसूलाबाद सीएचसी में तैनाती के दौरान राष्ट्रीय ग्राम

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 07:32 PM (IST)
एनआरएचएम घोटाले में 
अपर सीएमओ निलंबित

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : वर्ष 2007-08 में रसूलाबाद सीएचसी में तैनाती के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के धन में गोलमाल के मामले में शासन ने अपर सीएमओ डॉ. नन्हेलाल को निलंबित कर दिया है। उन्हें एडी स्वास्थ्य कानपुर मंडल से संबद्ध किया गया है।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 2006-07 व 2007-08 में रसूलाबाद सीएचसी को 48.17 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई थी। इसमें 32.42 लाख रुपये का व्यय विवरण दर्जनों नोटिसों के बाद भी तत्कालीन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नन्हे लाल ने विभाग को उपलब्ध नहीं कराया। इसी बीच उनका स्थानांतरण सोनभद्र हो गया और करीब डेढ़ साल बाद प्रोन्नति के साथ उन्हें फिर जिले में अपर सीएमओ पर तैनाती मिल गई। इसके बाद उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये व्यय विवरण का परीक्षण करने पर लेखाधिकारी व अपर सीएमओ सहित चार सदस्यीय टीम को गड़बड़ियां मिलीं। इसपर डीएम ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रही एसडीएम विनीता ¨सह से जांच कराई और सरकारी धन के गोलमाल में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी थी। शासन ने 31 अगस्त को उन्हें निलंबित कर दिया है। सीएमओ डॉ. आरए ¨सह ने बताया कि संयुक्त सचिव चिकित्सा विनोद कुमार ¨सह का पत्र मिलने पर मंगलवार देर शाम अपर सीएमओ डॉ. नन्हेलाल को निलंबन आदेश देकर एडी स्वास्थ्य कानपुर से संबद्धता के लिए रिलीव कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी