अफसर लापरवाह, मजा मारें कब्जेदार

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : अधिकारियों की लापरवाही के कारण फ्लाई ओवर के नीचे तथा पुराने औरैया रोड पर लो

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 09:49 PM (IST)
अफसर लापरवाह, मजा मारें कब्जेदार

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : अधिकारियों की लापरवाही के कारण फ्लाई ओवर के नीचे तथा पुराने औरैया रोड पर लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली है। फ्लाई ओवर के नीचे लगी दुकानें दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं।

भोगनीपुर पुराने चौराहा से इटावा, औरैया, मूसानगर, घाटमपुर, कानपुर व झांसी की ओर जाने वाले हल्के व भारी वाहन फ्लाई ओवर के नीचे से होकर गुजरते हैं। अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत के कारण तमाम लोगों ने फ्लाई ओवर के नीचे कब्जा कर टट्टर लगाकर व तख्त डालकर स्थायी रूप से दुकानें लगा ली है। इन दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ रहती है। जिससे फ्लाई ओवर के नीचे से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीड़ के चलते चौराहे पर सारा दिन जाम की स्थिति रहती है। वाहन निकलते समय दुकानों पर खड़े लोगों को हादसे का शिकार होने का खतरा है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिन भर इस चौराहे से गुजरते हैं लेकिन अतिक्रमण हटवाने की पहल नहीं की जा रही है।

भोगनीपुर में पुराने औरैया रोड व बस्ती जाने वाली मस्जिद वाली सड़क पर भी दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। भीड़ में शामिल शोहदे बस्ती जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने से नहीं चूकते हैं।

क्या कहते हें लोग ...

भोगनीपुर के प्रधान पति शफीक खां ने बताया कि फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटवाने के लिए कई प्रार्थना पत्र प्रशासनिक अधिकारियों व तहसील दिवसों में दिये गये है लेकिन अधिकारी अतिक्रमण हटवाने की जहमत नहीं ले रहे हैं।

....................

भोगनीपुर के अंशू द्विवेदी ने बताया कि फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण कर दुकानें लगाने से भारी वाहन गुजरते समय दोपहिया वाहन चालकों को सड़क से निकलना मुश्किल होता है। अतिक्रमण से दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चुटहिल हो रहे है।

.....................

भोगनीपुर के शरीफ खां ने बताया कि पुराने औरैया रोड व मस्जिद वाली गली के किनारे बनी दुकानों के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के आगे दबंगई के बल पर दुकानें लगा ली है। सुबह-शाम दुकानों पर भीड़ रहने के कारण दोपहिया वाहन चालकों व भारी वाहन चालकों को रास्ते से गुजरना दूभर होता है। दुकानें पीछे लगाने का अनुरोध करने पर दुकानदार झगड़े पर आमादा हो जाते है।

....................

हलधरपुर के विवेक तिवारी ने बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदार अक्सर फ्लाई ओवर के नीचे से गुजरने वाले वाहन चालकों से मारपीट करते हैं। शिकायत करने के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है।

.....................

---------------

बोले जिम्मेदार ...

पूर्व में फ्लाई ओवर के नीचे रखी गुमटियां हटवाई जा चुकी हैं। अब लोगों ने फिर से अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली है। शीघ्र ही अभियान चलाकर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें हटवाई जायेंगी।

- डीएन तिवारी,जनसंपर्क अधिकारी, ओबीआईएल

- फ्लाई ओवर के नीचे दुकानें लगाना नियमों का उल्लंघन है। शीघ्र ही फोर्स के साथ अभियान चलाकर भोगनीपुर चौराहे से अतिक्रमण हटवाया जायेगा।

-हरिहर राम, एसडीएम

chat bot
आपका साथी