मुआवजे के लिए अनशन पर भाकियू कार्यकर्ता

डेरापुर, संवाद सहयोगी : अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को नहीं मिलने से आक्रोशित

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 09:00 PM (IST)
मुआवजे के लिए अनशन पर भाकियू कार्यकर्ता

डेरापुर, संवाद सहयोगी : अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को नहीं मिलने से आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में सोमवार से अनशन शुरू कर दिया।

भाकियू कार्यकर्ता क्षेत्रीय समस्याओं की अनदेखी व किसानों को मुआवजा नहीं दिए जाने से आक्रोशित हैं। संगठन ने ज्ञापन देकर प्रशासनिक अधिकारियों को 25 मई तक समस्याओं का समाधान न होने पर धरना-प्रदर्शन व अनशन की चेतावनी दी थी। सोमवार को भाकियू के तहसील क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में किसानों ने अनशन शुरू कर दिया। किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही और समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगा नोरबाजी की। साथ ही समस्याओं का समाधान न होने तक आदोलन जारी रखने का एलान किया। देर शाम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। अनशन में भगवान दास कश्यप, रूपलाल, शारदा, सुनीता, संतोष, राम सिंह, सुनीता आदि मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी