राशन दुकान आवंटन को 958 ने किया मतदान

डेरापुर, संवाद सहयोगी : जिले में शायद पहले कभी किसी राशन दुकान के आवंटन के लिए मतदान की प्रक्रिया अप

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 08:43 PM (IST)
राशन दुकान आवंटन को 958 ने किया मतदान

डेरापुर, संवाद सहयोगी : जिले में शायद पहले कभी किसी राशन दुकान के आवंटन के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई हो, अबतक खुली बैठक में ग्रामीणों के हाथ उठवाकर कोटेदार का चयन होता रहा है। लेकिन रेरी गांव में कोटा आवंटन में रार इतनी बढ़ गई कि प्रशासन को मतदान का निर्णय लेना पड़ा। इसी क्रम में सोमवार को गांव में 1166 में 958 मतदाताओं ने वोट डाले।

रेरी गांव में राशन की नई दुकान आवंटन के लिए प्राथमिक स्कूल में मतदान कराया गया। पिछड़ी महिला के लिए आरक्षित राशन दुकान के लिए रामा, रेखा, प्रेमा देवी और माधुरी ने दावेदारी पेश की थी। सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पर्यवेक्षक जेई एमआई ओम प्रकाश वर्मा के साथ वीडीओ अमर पाल सिह, प्रदीप सिंह, राम प्रकाश ने मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई। महिलाओं ने भी मतदान में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। तेज धूप में लंबी लाइन में घटो खड़े रह कर मतदान किया। गांव में 1166 मतदाताओं में 958 ने वोट डाले। एडीओ पंचायत धर्म नारायण ने बताया कि रूरा थानाध्यक्ष, 7 दरोगा और 8 सिपाही की मौजूदगी में शाति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। प्रभारी बीडीओ हरी मोहन शर्मा ने बताया कि मतपेटी को तहसील के डबल लॉक की सुरक्षा में रखवाया गया है। 27 मई को मतगणना के बाद विजयी दावेदार के पक्ष में राशन दुकान का प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के लिए एसडीएम को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी