जयकारों के बीच हुआ देवी प्रतिमाओं का विसर्जन

कानपर देहात,जागरण संवाददाता: नवरात्र के मौके पर जिले के अलग- अलग स्थानों पर सजे पूजा पांडालों में स्

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 01:20 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 01:20 AM (IST)
जयकारों के बीच हुआ देवी प्रतिमाओं का विसर्जन

कानपर देहात,जागरण संवाददाता: नवरात्र के मौके पर जिले के अलग- अलग स्थानों पर सजे पूजा पांडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को रविवार को जयकारों के बीच नदियों में विसर्जित कर दिया गया। इसके पूर्व पूजन अर्चन कर देवी प्रतिमाओं की अकबरपुर, पुखरायां, गैजूमऊ व तिगाई में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रृद्धालुओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा।

अकबरपुर कस्बे के संजय नगर मोहल्ले में नवरात्र के मौके पर स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पूर्व रविवार को कस्बे में गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। बैंडबाजों व ढोल ताशों की धुन पर नाचते गाते युवा व बड़ी संख्या में देवी गीत गाती महिलाएं जुलूस के साथ चल रहीं थीं। इस मौके पर युवाओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा। इसके बाद गौरियापुर स्थित सेंगुर नदी में जयकारों के बीच दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इस मौके पर इंद्रपाल सचान, पवन, तेज नारायण पांडेय, अनिल शुक्ला, कमल किशोर पाठक सहित बड़ी संख्या में नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। भोगनीपुर संवाद सहयाोगी के अनुसार पुखरायां के राजेंद्र नगर मोहल्ले में नवरात्र के मौके पर स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमा की रविवार को पूजन अर्चन कर शोभायात्रा निकाली गई। कस्बे में भ्रमण के साथ बड़ी संख्या में नाचते गाते श्रद्धालुओं ने जगदीशपुर के पास सेंगुर नदी पर पहुंचकर वेदमंत्रों के साथ पूजन कर प्रतिमा को जल में विसर्जित कर दिया। इस मौके पर पंकज प्रेमी, राम बाबू, देवेंद्र यादव, मनीषा यादव, दिग्विजय, भाग्यवती, रानी देवी, संतोष कुमारी व विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे। रूरा संवाद सूत्र के अनुसार नवरात्र के मौके पर गैजूमऊ व तिगाई में स्थापित देवी प्रतिमाओं का पूजन अर्चन कर विशाल विसर्जन यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में जयकारे लगाते हुए श्रृद्धालु प्रतिमाओं को लकर लम्हरा गांव के पास स्थित परहुलदेवी मन्दिर पहुंचे। यहां पूजन के बाद रिंद नदी में प्रतिमाएं विसर्र्जित कर दी गई। इस मौकेपर गैजूमऊ के अभिषेक यादव, जवाहर, मोना, शिववीर व तिगाई के हरिओम सेठ ,सौरभ तिवारी, मोनू दुबे, अन्नू शुक्ला, शम्भूदीक्षित व प्रधान पति महेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी