सांग लगा दंडवत करते पहुंचे देवी भक्त

कानपर देहात, जागरण संवाददाता : नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर गाजे बाजे के साथ जवारे जुलूस, गालों में

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 09:30 PM (IST)
सांग लगा दंडवत करते पहुंचे देवी भक्त

कानपर देहात, जागरण संवाददाता : नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर गाजे बाजे के साथ जवारे जुलूस, गालों में सांग लगा, दंड प्रणाम की मुद्रा में भक्त मंदिरों में पहुंचे।

अकबरपुर कस्बे में शनिवार को रामगंज, हरीगंज, शंकरदयाल नगर व गांधीनगर मोहल्लों से परंपरागत जवारों के जुलूस निकाले गए। बैंड बाजे व ढोल ताशों की थाप पर नाचते गाते युवा और सिर पर जवारे रखकर देवी गीत गाती महिलाएं चल रहीं थीं। युवाओं ने जयकारों से माहौल को गुंजायमान किया। मुख्य चौराहे पर जुलूसों के पहुंचने पर भक्तों ने गालों पर बाने लगाए। बान लगवाने में युवतियों में भी खासा उत्साह दिखा। नयागंज अकबरपुर के राकेश के पुत्र ने शरीर में सात जगह बाने लगवाए, वहीं राहुल, पियूष सोलंकी, रोहित बच्चों ने भी बान लगवाये। युवतियों ने उर्मिला, प्रीति, गुड़िया, आरती, निशु ने भी बान लगवाकर रूरा रोड स्थित मां कालिका देवी मंदिर पहुंची। भक्तों ने पूजन अर्चन कर मनौतियां मानीं। मुक्तेश्वरी मंदिर मूसानगर, लम्हरा के परहुल देवी मंदिर में भी जवारों के जुलूस पहुंचे। वहीं बाना लगवाकर मंदिर पहुंचे भक्तों ने आदिशक्ति के सामने मत्था टेककर कल्याण की कामना की। कथरी गांव स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर परिसर में भी दिखी। मंदिरों में पूरे दिन जयकारों के साथ भक्तों की टोली पहुंचती रही। महिलाओं ने मंदिरों में जवरे विसर्जित किए।

chat bot
आपका साथी