ऊंट के मुंह में जीरा यानि 'आलू का बीज'

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : जनपद में आया आलू का बीज 'ऊंट के मुंह में जीरा' साबित हुआ। 116 किसानो

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 10:40 PM (IST)
ऊंट के मुंह में जीरा यानि 'आलू का बीज'

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : जनपद में आया आलू का बीज 'ऊंट के मुंह में जीरा' साबित हुआ। 116 किसानों ने आवेदन किया था लकिन विभाग ने मंगलवार को लाटरी प्रक्रिया से सिर्फ 19 किसानों को ही 92 क्विंटल बीज वितरित किया। इससे बीज के लिए किसानों में मारामारी मची रही।

जिले के लिए केवल सौ क्विंटल आलू का बीज आंवटित हुआ था, जबकि 116 किसानों ने आवेदन किया था। विभाग ने वितरण की मारामारी से बचने के लिए लाटरी के माध्यम से वितरण प्रक्रिया की। मंगलवार को विकास भवन के आडीटोरियम अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहन सिंह, डीडी कृषि सीएल पाल, जिला कृषि अधिकारी व उद्यान निरीक्षक की देखरेख में लाटरी प्रक्रिया संपन्न हुई। लाटरी में प्रतिभाग करने के लिए 60 किसान पहुंचे। इसके बाद बारी-बारी से किसानों ने डिब्बे में पड़ी पर्ची को निकाल कर किस्मत आजमाई। इसमें 18 किसानों को 5-5 क्विंटल व एक किसान को दो क्विंटल बीज मिला। यहां आठ कुंतल बीज सड़ा निकला गया। वंचित किसानों को बाजार से महंगे दाम पर बीज की खरीद करनी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी